न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बाख रहे है. कई लोग नए साल के आगमन के लिए खूब उत्साह से तैयारी कर रहे है. नए साल यानी 2025 की शुरुआत के लिए हमे खास तौर पर बहुत सी बातें को ध्यान में रखना होगा. वास्तु दोष से दूरर रहने के लिए लिए हमे अपने घर में साफ़-सफाई बनाये रखना होगा. आपको बता दे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में मौजूद कई सारे चीजें नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इस कारण से आपके और आपके परिवार वालों की तरक्की में दिक्कत आती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नए साल के शुरुआत होने से पहले आप कौन से उपाय कर के खूब तरक्की कर सकते है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जा कर उन्हें इलायची, पान, लौंग, सुपारी, नारियल, जनेऊ और सिंदूर चढ़ा दे. इसके बाद हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और 2025 की अच्छी शुरुआत की उनसे कामना करें.
शुक्रवार के दिन मंदिर में एक कटोरी में कपूर और पीला सरसों जला दें. इसके बाद उसके धुएं को अपने पूरे घर ने फैला दे. यह उपाय करने से आपके घर में वास कर रही नकारात्मक शक्तियां भाग जाएंगी. इसके अलावा शुक्रवार के दिन ही धन, संपन्नता के लिए मिश्री से बनी खीर, लाल गुलाब और इत्र मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दे. इसके बाद आप मां लक्ष्मी की आरती करें. इसके बाद माता की प्रार्थना करते हुए यह कामना करें की आपको साल 2025 अच्छे से बीते.
नए साल के पहले शनिवार के दिन आप पीपल ले पेड़ के निचे टिल के तेल का दीपक जलाए. इसके साथ ही आपको शनिदेव को सरसों के तेल से अभिषेक करना होगा. अभिषेक करने के बाद शादी देव से प्रार्थना करें और नए साल की अच्छी शुरुआत की कामना करें.
इसके अलावा नए साल यानी 2025 की शुरुआत होने से पहले आप अपने घर के मंदिर में एकाक्षी नारियल और दक्षिणावर्ती शंख जरूर लाकर रख दे. इसके बाद इसकी नियम से पूजा अर्चना करें. इससे आपके घर के सभी सदस्य खुश रहेंगे और आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.