न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में इन दिनों छेड़छाड़ की घटना में इजाफा हुआ है. हाल के दिनों में प्रशासनिक कार्रवाई हुई, मनचले पकड़े गए, तो कुछ की तलाश जारी है. इधर, छेड़छाड़ की बढ़ती घटना को लेकर प्रशासन सख्त है. ग्रामीण एसपी ने शहर के विमेंस कॉलेज, आईटीआई कौशल केंद्र व अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. छात्राओं से बेखौफ होकर छेड़छाड़ की घटना की जानकारी देने की बात कही गई. डायल 112 के विषय में बताया गया. लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी पर भी अब कार्रवाई की करने की तैयारी है. उन्हें निलंबित किया जाएगा.
छात्राओं से बातचीत क्रम में यह सामने आया कि कुछ लड़के हॉस्टल के बाहर जमा रहते हैं. जगह बताया गया है और आज से छापेमारी की शुरुआत होगी. लालपुर के विमेंस कॉलेज के बाहर लगे तमाम ठेले-खोमचे को भी हटाने का निर्देश दे दिया गया है. इधर छात्राओं ने कहा कि सड़क पर चलने में परेशानियां होती है. मनचले कमेंट्स करते हैं. यह मन में डर बना रहता है कि घर से बाहर निकलने पर वापस सुरक्षित घर लौट पाऊंगी या नहीं.
बहरहाल हाल के दिनों में हो रही छात्राओं से छेड़खानी की घटना को लेकर रांची पुलिस स्ट्रिक्ट हो चुकी है. मनचलो के लिए यह चेतावनी है कि वे स्कूल-कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल के पास मंडराते हुए दिखाई दिए तो उन पर कठोर कार्रवाई होगी, लापरवाह थाना प्रभारी नपेंगे, प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा.