न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डायन बिसाही के आरोप में एक वृद्ध महिला की मौत मामले में आरोपी भरत सांगा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपर न्याययुक्त मिथिलेश कुमार सिंह की कोर्ट ने आरोपी पर आरोप गठित कर दिया है. अब इस मामले में 10 फरवरी से गवाही शुरू होगी. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि नगड़ी थाना में कांड संख्या 76/2024 के तहत मृतिका की बहु ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हत्या की घटना 6 अप्रैल 2024 की है. प्राथमिकी के अनुसार आरोपी भरत सांगा की बेटी की मौत हो गई थी, जिसका आरोप पड़ोस की वृद्ध महिला बिरसी मुंडा पर डायन बिसाही का लगा रहे थे. 6 अप्रैल 2024 को जब मृतिका अपने परिवार के संग घर के आंगन में थी, तभी भरत सांगा तेज धारदार चंगा लेकर पहुंचे और बिरसी मुंडा के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया था. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.