प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो(गुमला)डेस्क: - भरनो के शांतिनगर निवासी 82 वर्षीय सतेंद्र नाथ सरदार ( बंगाली डॉक्टर ) का शनिवार की सुबह जसलोक अस्पताल रांची में ईलाज के क्रम में आकस्मिक निधन हो गया.वे तीन दिन पहले अपने घर सीढ़ी से गिरे थे,उनके कमर में चोट आई थी.उन्हें जसलोक अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया था.वे बंगाली डॉक्टर के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध थे,65 साल पहले वे कलकत्ता शहर से भरनो आए थे और इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवा देने का काम करते थे, और भरनो शान्ति नगर में ही अपना मकान बना कर सपरिवार रहते थे.उनके निधन से भरनो वासियों और रामभक्तो में शोक की लहर है.बंगाली डॉक्टर कुशल व्यक्तित्व के धनी थे.उन्होंने 1986 में अपने घर के पास हनुमान मंदिर की स्थापना की थी.और 3 साल पहले अपने खर्च पर बालाजी हनुमान मंदिर का निर्माण किया है.वे प्रतिवर्ष रामनवमी जुलूस में रामभक्तो का भव्य स्वागत किया करते थे.इस वर्ष भी उन्होंने रामनवमी जुलूस के स्वागत की काफी तैयारी की थी.वे धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे.इस कारण हिन्दू धर्मावलंबियों को गहरा दुख हुआ है.उनके निधन पर गुमला जिला विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,भरनो के सभी सनातन धर्मावलंबियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.उनके निधन की सूचना पर सुबह से ही सैकड़ों लोग दुख व्यक्त करने पहुंचे.रविवार की सुबह 6 बजे कमलपुर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.इधर परिजनों का रो रो के बुरा हाल है.