न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.
इस शोभा यात्रा का सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र यह होगा कि इस शोभा यात्रा में जहां पर रास्ते में हनुमान मंदिर मिलेंगे वहां पर समिति के द्वारा मंदिर के सामने में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. पहाड़ी पहाड़ी मंदिर से यह शोभा यात्रा दोपहर में दोपहर में 12:30 बजे निकलेगी. रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे पहाड़ी मंदिर को हनुमान ध्वजा से सजाया गया है. इस अवसर पर कल महाकाल मंदिर परिसर में भगवान राम का भगवान राम के स्वरूप में बाबा का श्रृंगार किया जाएगा. समिति के द्वारा जानकारी दी गई गई है कि हनुमान जयंती के अवसर पर भी समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज तमाम पहाड़ी बाबा के भक्तों से निवेदन करती है कि वह इस शोभा यात्रा का शोभा यात्रा का हिस्सा बने.
इस कार्य में मुख्य रूप से समिति के जितेंद्र प्रसाद, राहुल तिवारी, राजकुमार शर्मा, मुकेश चौरसिया, पंकज शर्मा, अभिषेक यादव, राजेश यादव, कृष्णा केशव, अंकित और समिति के तमाम सदस्य लगे हुए है. यह जानकारी समिति के सौरभ चौधरी के द्वारा दी गई हैं.