न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान योजना से जुड़ा एक और मामला सामने आया हैं. सदर अस्पताल में पदस्थापित जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन के घर से 16.5 लाख रूपए बरामद किए गए हैं. इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पीएस, अस्पताल के संचालक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि, आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी मामले में ईडी की जांच में कई अहम खुलासे किए गए हैं. छापेमारी के दौरान ईडी ने लैपटॉप, कंप्यूटर,हार्ड डिस्क,डिजिटल डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू हो गई हैं. इस मामले में अब तक लगभग 18 लाख 50 हजार रुपय जब्त हुआ हैं. ईडी ने आयुष्मान घोटाले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश सहित कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की हैं. आने वाले दिनों में समन भेजकर ईडी मामले में कई लोगो से पूछताछ करेगी.