न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं. अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया है. 1929 में यहां से पहली रामनवमी की जुलूस निकाली गई थी. हरमू, रातु रोड कांके रोड,बरियातू और मोरहाबादी की ओर से निकलने वाली जुलूस महावीर मंडल के जुलूस के साथ चलती है. सभी अखाड़ों के जुलूस निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेगी. रामनवमी को लेकर रामभक्तों में उत्साह का माहौल हैं.
बता दें कि आज, 6 अप्रैल को देश भर में रामनवमी मनाई जा रही हैं. इस अवसर पर रांची के मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं को शहर के अलग-अलग जगह से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.