धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप में स्थित स्व. गणपत सिंह,स्व.लक्ष्मण सिंह खेल मैदान में आगामी 15 जनवरी से फुटबॉल टूर्नामेंट काआयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी,जिसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा की इस टूर्नामेंट को सफल संचालन हेतू 31 सदस्यीय टीम बनाई गई है.
वहीं मैच के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग से 31 सदस्यीय भूलेंटियर्स नियुक्त की गई है. आगे उन्होंने कहा की मुसीखाप में सबसे पहले फुटबॉल टूर्नामेंट कराने वाले व्यक्ति भृगुनाथ सिंह हीं थे जो मुसीखाप के युवाओं को प्रेरित कर अपने समय में फुटबॉल मैच कराया करते थे. आज वो हमारे बिच नहीं रहे परंतु उनके द्वारा खेल के क्षेत्र में किया गया हर कार्य आज यादगार बनकर हम सबों को प्रेरित करता है जिसका प्रतिफल है कि मुसीखाप की कमिटी ने उनके नाम से फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है.
आज उन्हीं के वंशज अरविंद कुमार सिंह जो वर्तमान में ऊंटारी रोड प्रखंड के जिला परिषद सदस्य हैं जो की खेल मैदान हेतू भूमि दान दिए एंव खेल मैदान बनाकर मुसीखाप के लोगों को सुपूर्त किया है. मौके पर सुरेन्द्र सिंह, डॉ मुस्लिम अंसारी, प्रवेश साव, जलेस्वर चन्द्रवंशी, नंदू यादव, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, सकील हैदर, अवधेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, इमरान अजीज, बद्री चन्द्रवंशी, बिन्दे सिंह, देवनंदन सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.