न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अफीम की खेती के बाद अब अफीम तस्कर अफीम को खपाने में जुटे है और इसके लिए महिलाओं का सहरा भी लिया जा रहा है, ताकि पुलिस को धोखा दिया जा सके. ऐसी ही एक तस्वीर राजधानी रांची में देखने को मिली, जहां पुलिस ने तस्करों के शातिराना अंदाज का खुलासा करते हुए महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में पुलिस ने खूंटी से रांची आ रही अफीम की खेप को पकड़ा है. 10 लाख के अफीम की खेप को पुलिस ने पकड़ा जिसका वजन 4 किलो था. इस अफीम के साथ महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई बहन तो वहीं इनके साथ अजय मुर्मू और अनिल मरांडी को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख की अच्छी क्वालिटी की अफीम बरामद की गई है. फिलहाल इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की बात भी उन्होंने कही. बहरहाल रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ तो लगी है, लेकिन इसके साथ ही बता दें कि आने वाले दिनों अफीम की तस्करी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.