न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में एडमिट. दरअसल बिग बी की तबियत खराब बताई जा रही है और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी, उनकी इस हालत को देखते हुए उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई. बरहाल, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, वह अब पहले से बहतर है. और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देख-रेख की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट, पढ़े अपने राज्य का ताजा रेट
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बिग बी की आखिरी रिलीज टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ 'गणपत' थी. बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास नहीं चली सीधी भाषा में कहा जाए तो उनकी ये फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी.
T 4950 - in gratitude ever ..