न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के रोहतक जिले में गैंगवार का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल बताया जा रहा हैं. यह घटना रिटोली गांव में हुई, जहां स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी में मारे गए शख्स की पहचान दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुके एक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो अब फाइनेंस के कारोबार से जुड़ा हुआ था.
अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ
जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हिमांशु भाऊ है, जो अमेरिका में बैठकर अपनी गैंग गतिविधियों को अंजाम देता हैं. हिमांशु भाऊ पहले भी दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और अब हरियाणा में भी अपने प्रतिद्वंद्वी अंकित उर्फ बाबा के खिलाफ गैंगवार चला रहा हैं. रोहतक पुलिस के अनुसार, यह हमला हिमांशु भाऊ और उसके प्रतिद्वंद्वी के बीच का विवाद था, जो अब गैंगवार के रूप में सामने आया हैं.
दिल्ली में भी फैली थी उसकी दहशत
हिमांशु भाऊ का नाम दिल्ली में भी चर्चा का विषय रहा हैं. अक्तूबर 2023 में, उसने दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम मालिक को धमकी दी थी. एक डिलीवरी बॉय द्वारा भेजे गए धमकी भरे नोट में हिमांशु ने शोरूम मालिक से रंगदारी की मांग की थी. जब पुलिस ने जांच की तो यह पता चला कि नोट दिल्ली के शकूरपुर से भेजा गया था.
हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं 50 से ज्यादा मामले
पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि हिमांशु भाऊ पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या, रंगदारी, मारपीट और शस्त्र अधिनियम के कुल 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पहले पुर्तगाल और फिर स्पेन भागने में सफल रहा था लेकिन अब भी उसके खिलाफ जांच जारी हैं. दिल्ली और हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां भी उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.