झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 रांची में FCI भारतीय खाद्य निगम की बड़ी लापरवाही सैकड़ों क्विंटल अनाज सड़ने के कगार पर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में FCI भारतीय खाद्य निगम की बड़ी लापरवाही की कबर सामने आ रही है, लापरवाही के कारण अनाज सड़ने के कगार पर पहुंच चुका है. बता दें किअनाज को देखने वाला तक कोई नही है यूं ही रेलवे साइडिंग पर पड़ा है सैकड़ों क्विंटल अनाज. बारिश में भींग कर अनाज खराब हो रहा है. बतातें चलें कि 13 मार्च से ही हटिया गुड शेड में यूं हीं खुले में रखा हुआ है अनाज. मामले को लेकर भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी उदासीन बने हुए है.समय पर अनाज न उठ पाने से लगभग सैकड़ों क्विंटल अनाज भींग गया है.