राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क: रांची टाटा मार्ग तमाड़ थाना क्षेत्र के गागर सतिया के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दूध टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूध टैंकर अपने नियमित मार्ग पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक को गंभीर चोटें आईं.
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने में जुट गई, जिससे यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल रेफर कर दिया गया.गौरतलब है कि गागर सतिया क्षेत्र को ‘डेंजर जोन’ के रूप में जाना जाता है, जहां पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.