Friday, Mar 28 2025 | Time 18:37 Hrs(IST)
  • घाघरा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया ना डालें अफवाह एवं भड़काऊ पोस्ट
  • ईद,सरहुल, रामनवमी,चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
  • गढ़वा जिले के विभिन्न आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु बच्चों की सूची प्रकाशित, देखें लिस्टी
  • 29 मार्च को राजधानी रांची के इन इलाकों गुल रहेगी बिजली, समय से पहले निपटा लें विद्युत से जुड़े कार्य
  • 29 मार्च को राजधानी रांची के इन इलाकों गुल रहेगी बिजली, समय से पहले निपटा लें विद्युत से जुड़े कार्य
  • लातेहार में वीर शहीद नीलाबर-पीतांबर का मनाया गया 166वां शहादत दिवस, सांसद कालीचरण मुंडा हुए शामिल
  • सिमडेगा के ग्रामीण क्षत्रों में जंगली हाथी के हमले से दो लोगों की गई जान, बानो क्षेत्र में दहशत
  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नेशनल वाटर मिशन के राज्य आधारित एक्शन प्लान पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नेशनल वाटर मिशन के राज्य आधारित एक्शन प्लान पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
  • ईद और सरहुल को लेकर बसिया थाना परिसर में रखी गई शांति समिति की बैठक
  • लेस्लीगंज थाना परिसर में रामनवमी,सरहुल और ईद को लेकर की गई शांति समिति बैठक
  • Alvida Jumma Mubarak 2025: आप भी माह-ए-रमजान के आखिरी दिन दे सकते हैं विशेष मुबारकबाद
  • तपोवन मंदिर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, रामनवमी को लेकर किया निरीक्षण
  • तपोवन मंदिर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, रामनवमी को लेकर किया निरीक्षण
  • बरवाडीह में श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाया गया वीर शहीद नीलाबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस
झारखंड


सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश! DGP नियुक्ति मामले में मुख्य सचिव समेत अन्य को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

इस मामले में अगली सुनवाई 4-5 मई को
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश! DGP नियुक्ति मामले में मुख्य सचिव समेत अन्य को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

न्यूज़11  भारत


रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी के पद पर नियुक्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण अवमानना याचिका में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराज गुप्ता और अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया हैं. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4-5 मई की तारीख तय की हैं. 

 

बता दें कि, यह मामला बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कई डीजीपी की नियुक्तियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने से जुड़ी अनेक याचिकाएं दायर की थी. हालांकि इन सभी याचिकाओं को 25 के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया था. 

 

बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर की गई याचिका में यह कहा गया कि डीजीपी पद पर अनुराग गुप्ता को नियुक्ति के लिए प्रकाश सिंह बनाम केंद्र सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिए गए फैसलें और दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया गया हैं. याचिका में यह भी बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 22 सितंबर, 2006 को दिए गए आदेश में कहा गया था कि राज्य सरकार डीजीपी के पद पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची को लोक सेवा आयोग भेजेगी और सरकार आयोग द्वारा तैयार पैनल में से किसी को इस पद पर नियुक्त करेगी. इसके अलावा डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा. भले ही उनकी सेवानिवृति की तिथि पहले हो.यह नियुक्ति पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होनी चाहिए और इसमें किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं होना चाहिए.

 


 

इस दौरान न्यायालय ने अपने फैसले में यह स्पष्ट किया था कि डीजीपी पद पर नियुक्त अधिकारी निर्धारित समय सीमा से पहले तभी हटाया जाएगा जब अखिल भारतीय सेवा नियमावली के तहत उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई हो या फिर  न्यायालय द्वारा किसी आपराधिक या भ्रष्टाचार मामले में उसे दोषी करार दिया गया हो.इस आदेश के बावजूद बाबूलाल मरांडी ने अपनी याचिका में यह बताया है कि अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाने के लिए आदेशों का उल्लंघन किया गया था. 

 


 

अधिक खबरें
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नेशनल वाटर मिशन के राज्य आधारित एक्शन प्लान पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 5:41 PM

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झारखंड में जल संरक्षण के क्षेत्र में अभिनव तरीके अपनाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समन्वय बना कर इस दिशा में आगे बढ़ें. झारखंड में जल संसाधन के क्षेत्र में हुए अध्ययन और आंकड़े के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त बारिश होती है, लेकिन हम उसे पूरी तरह रोक नहीं पा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण कैसे हो, इस दिशा में हमारा फोकस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के कई भागों में जल संकट चुनौती बनकर खड़ी हो चुकी है. झारखंड में अभी यह स्थिति नहीं है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या और क्लाइमेट चेंज के दौर में झारखंड में भी यह स्थिति धीरे-धीरे बन सकती है, इसलिए अभी से सचेत होकर इस दिशा में सार्थक पहल करने की जरूरत है. वह शुक्रवार को नेशनल वाटर मिशन के तहत राज्य आधारित एक्शन प्लान पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोल रही थीं.

तपोवन मंदिर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, रामनवमी को लेकर किया निरीक्षण
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 5:01 PM

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रांची रामनवमी के मद्देनज़र तपोवन मंदिर पहुंची.रांची डीसी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित SDM और ADM लॉ एंड ऑडर मौजूद हैं. सुरक्षा,रामनवमी जुलूस, सफल सफाई सहित रूट को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल और बेहतर सुविधाओं के बीच पर्व त्यौहार मनाया जाएगा.

सरहुल पर्व को लेकर सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल और हातमा सरना स्थल के बीच क्या है कनेक्शन?
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 4:44 AM

रांची में सरहुल शोभायात्रा को लेकर सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल और हातमा सरना स्थल के बीच विशेष संबंध और खास महत्व है. चैत्य माह के तृतीय शुक्ल पक्ष को प्रकृति का पर्व सरहुल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन तमाम गांव, मोहल्ला और टोलों से सरहुल शोभायात्रा जुलूस निकाली जाती है. लेकिन क्या आप जानते है कि रांची में सरहुल शोभायात्रा जुलूस की शुरुआत कब हुई है. हातमा सरना टोली के सरना स्थल और मुख्य सिरमटोली सरना स्थल का संबंध और महत्व क्या है? आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले प्रफुल कुमार सरकार , आर्थिक सहायता सुलभ कराने का किया अनुरोध
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 4:32 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज प्रफुल कुमार सरकार ने राज भवन में भेंट की. प्रफुल सरकार ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उनके पूज्य पिता स्व० नकुल चंद्र सरकार आज़ाद हिंद फौज के सदस्य थे और देश की आज़ादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है.उन्होंने राज्यपाल से अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर पेंशन एवं भूमि आवंटन, अपने पुत्र के लिए नौकरी तथा आर्थिक सहायता सुलभ कराने हेतु पहल करने का अनुरोध किया.

राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नीलाम्बर-पीताम्बर भवन की जांच के लिए जताया आभार
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 4:15 PM

राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आज राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल का नीलाम्बर-पीताम्बर, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितता संबंधी जांच कराने हेतु आभार प्रकट किया. उक्त अवसर पर उन्होंने जांच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, Dean Student Welfare, सीसीडीसी एवं Proctor आदि दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं संबंधी अन्य विषयों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने हेतु आग्रह किया.