Tuesday, Apr 1 2025 | Time 04:56 Hrs(IST)
झारखंड


राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नीलाम्बर-पीताम्बर भवन की जांच के लिए जताया आभार

राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नीलाम्बर-पीताम्बर भवन की जांच के लिए जताया आभार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आज राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल का नीलाम्बर-पीताम्बर, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितता संबंधी जांच कराने हेतु आभार प्रकट किया. उक्त अवसर पर उन्होंने जांच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, Dean Student Welfare, सीसीडीसी एवं Proctor आदि दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं संबंधी अन्य विषयों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने हेतु आग्रह किया. 

 

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी, 2025 को राज्यपाल के समक्ष राधाकृष्ण किशोर मंत्री, झारखण्ड सरकार द्वारा  नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता के संदर्भ में शिकायत की गई थी. राज्यपाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 3 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया, जो स्थल निरीक्षण कर विभिन्न विसंगतियों की जाँच कर राज्यपाल के समक्ष अपना प्रतिवेदन समर्पित किया. प्रतिवेदन के अनुसार, निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया तथा संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया है. उक्त अवसर पर वित्त मंत्री ने राज्यपाल को राज्य के 2024-25 के राजस्व संग्रहण एवं राज्य के विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की.





 


 


 


 
अधिक खबरें
छोटे-छोटे कार्यों को भी प्राथमिकता देते हैं पलामू सांसद बीडी राम :-भोला पांडेय
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 8:53 PM

चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर गढ़वा रोड मुख्य मार्ग विवेकानंद चौक पर गड्ढा हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती थी यहां के दुकानदार एवं रामनवमी पूजा महावीर नवयुवक दल जनरल के द्वारा सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि भोला पांडेय को समस्या से अवगत कराए सांसद प्रतिनिधि ने सक्रियता

सरहुल जुलूस को लेकर राजधानी रांची में दोपहर 1 बजे से बाधित रहेगी बिजली, इन इलाकों में रहेगा ज्यादा प्रभाव
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 8:23 PM

कल यानी 1 अप्रैल को राजधानी रांची में सरहुल जुलूस को लेकर बिजली बाधित रहेगी. कल दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस के समापन तक बिजली बाधित रहेगी. हरमू , किशोरगंज, रातू रोड कैसे इलाके ज्यादा प्रभावित रहेंगे. वहीं अशोक नगर अमेट अन्य कई इलाकों में प्रभाव कम रहेगा.

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की बड़ी पहल, 05 अप्रैल से फैटी लीवर मुक्त रांची अभियान का होगा शुभारंभ
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 8:09 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की. इसके नि:शुल्क स्क्रीन की घोषणा भी आज की है. इसे लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान का शुभारंभ 05 अप्रैल से करने जा रहा हूं. रांची लोकसभा क्षेत्र पूरे देश के लिए एक मॉडल बने यह प्रयास मेरा है." उन्होंने आगे कहा कि राजनीति सिर्फ राजनीति के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि राजनीति को समाज सेवा का बड़ा माध्यम बनाना चाहिए.

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनिल टाइगर के परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 7:36 PM

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांके में अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने अनिल टाइगर की हत्या की घटना की पूरी जानकारी उनके परिजनों से लिया.

सरना नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कलाकारों संग किया नृत्य
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 6:56 PM

सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में सरना नवयुवक संघ के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कलाकारों के साथ किया. सरहुल पर्व के मौके पर पारंपरिक परिधान में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कलाकारों की सराहना करते हुए पुरखों की परंपरा , सभ्यता और संस्कृति को बचाने और आगे बढ़ाने की बात कही.