झारखंडPosted at: दिसम्बर 12, 2024 निलंबित IAS छवि रंजन को बड़ा झटका, PMLA कोर्ट ने बेल देने से किया इनकार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपनी जमानत का इंतेजार कर रहे निलंबित आईएएस छवि रंजन को बड़ा झटका लगा है. रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने सेना के कब्जे की भूमि वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी छवि रंजन को बेल देने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद छवि रंजन की जमानत पर फैसला आज पीएमएलए कोर्ट फैसला आज सुनाएगा. मामले में 14 अप्रैल 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में छवि रंजन विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश समेत 10 को ईडी ने आरोपी बनाया है.