झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 रांची नगर निगम का बड़ा कदम! जनवरी से शुरू होगा सर्वे, हर घर से जुड़ी जानकारी होगी इकट्ठी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची नगर निगम ने आगामी जनवरी से शहरभर में एक बड़ा सर्वे करने का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य हर आवासीय भवन की जानकारी जुटाना हैं. इस सर्वे के तहत निगम का फोकस उन भवनों पर होगा, जिनका कॉमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा हैं. अगर आपका घर लॉज, हॉस्टल या दुकान के रूप में किराए पर दिया गया है तो अब आपको होल्डिंग टैक्स चुकाना पड़ेगा. इसके अलावा अगर लॉज हॉस्टल से है आपत्ति है तो शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बता दे कि 2024-25 में नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स से 83 करोड़ वसूली का लक्ष्य रखा है, जिसमें दिसम्बर तक नगर निगम ने 60 करोड़ टैक्स के मद में वसूली की हैं.