न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झामुमो को एक बार फिर से सत्ता में वापस आने में काफी मददगार साबित हुई थी. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया था कि इस योजना के तहत लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए सम्मान राशि के तौर पर दी जाएगी. नए साल का पहला महीना यानी जनवरी खत्म हो गया. लेकिन अब भी लाभुकों के बैंक खाते में सम्मान राशि नहीं आई है. ऐसे में लाभुकों के बीच काफी परेशानी है.
लाभुक परेशान अधिकारी है शांत
नए साल का दूसरा महीना यानी फरवरी महिना चालू हो चुका है. मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर लाभुकों के बीच काफी परेशानी है. ऐसे में उनके द्वारा यह सवाल पूछे जा रहे है कि आखिर जनवरी महीने की किस्त कब मिलेगी. लेकिन लाभुकों के इस सवाल को लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी इसके विलंब के कारण पर बोलने को तैयार नहीं है. उनके तरफ से यह भी नहीं बताया जा रहा है कि लाभुकों को आखिर जनवरी महीने की राशि कब मिलेगी. वह यह भी नहीं बता रहे है कि कितने लोगों को चिन्हित किया गया है जो अवैध तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे है.
कब मिलेगी सम्मान राशि?
मिली जानकारी के अनुसार लाभुकों की लिस्ट अपडेट करना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पोर्टल में आई कई तकनीकी गड़बड़ी के कारण टेढ़ी खीर बन गई है. इसके अलावा तरह-तरह की गड़बड़ियां भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आई है. ऐसे में कई ऐसे लाभुक ऐसे भी है जिनका बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है. ऐसे में काफी वक़्त लग सकता है सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने में, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि लाभुकों को 15 फरवरी तक किस्त जारी की जा सकती है. इसका कारण यह है कि झारखंड का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. अगर उससे पहले मामला ठीक नहीं हुआ तो सरकार को विपक्ष के तीखे सवाल झेलने होंगे.