न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए है. BSEB यानी बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस नतीजे को जारी किया है. बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्रों को जाना होगा. इस चीज़ की जानकारी बिहार बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए दिया है. आइए आपको बताते है कि कैसे आप अपने रिजल्ट चेक कर सकते है.
कैसे करें चेक?
सबसे पहले छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद इसके होम पेज पर 'Bihar Board Result 2025' या 'बिहार बोर्ड रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसे ही सबमिट के विकल्प पर क्लिक किया जाएगा वैसे ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा. इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट आउट भी लेकर भविष्य के लिए रख सकते है.
कीपैड मोबाइल से भी चेक कर सकते है रिजल्ट
बिहार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट छत्र कीपैड मोबाइल से भी चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले छात्रों को अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स खोलना होगा. इसके बाद नया मेसेज टाइप करना होगा 'BIHAR12 रोल नंबर'. उदाहरण के लिए, अगर आपका रोल नंबर 87654321 है, तो आपको मैसेज में लिखना होगा BIHAR 87654321. इस मैसेज ओ टाइप करने के बाद आपको 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको उसी नंबर से एक मैसेज आएगा. इसमें आपका रिजल्ट होगा.
Digilocker से कैसे चेक करें रिजल्ट?
Digilocker से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा. या आप इसके मोबाइल ऐप पर भी विजिट कर सकते है. अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे है तो आपको जरूरी डिटेल्स की मदद से अकाउंट बनाना होगा. अगर पहले से अकाउंट है तो आप मोबाइल नंबर या आधार की मदद से साइन-इन यानी लॉग-इन कर लें. इसके बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सर्च करें. आप जिस क्लास में हैं, 10वीं या 12वीं, उसे चुनें. आखिर में आप उचित जगह जरूरी डिटेल्स भरकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.