राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के अड़की में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बुधवार को अड़की थाना क्षेत्र के खूंटी तमाड़ रोड पर सेरेंगहातु चौक के पास हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, लेबेद निवासी रंजीत मुंडा (22 वर्ष) और निरन सिंह पहान (21 वर्ष) हेमरोम बाजार से अपने गांव लेबेद लौट रहे थे. तभी सेरेंगहातु चौक के पास खूंटी से तमाड़ की ओर जा रही पिकअप वैन को पीछे से ठोकर मार दी। दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे, जिस कारण दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी। रंजीत मुंडा की गंभीर चोटों के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
घटना की सूचना अड़की थाना को दी गई, पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल निरन सिंह पहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया। निरन सिंह पहान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.