झारखंडPosted at: जनवरी 24, 2025 अजब गजब: राज्य में वाहन मालिकों की हालत हुई टाइट, सड़क पर दौड़ रही बाइक, इधर कार का कट जा रहा चालान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा के टंडवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. राजू चौरसिया जो एनटीपीसी में कार्यरत हैं, उन्हें 19 दिसंबर को एक चालान का मैसेज मिलता है. चालान उनके औलटो कार के नाम से आता है पर चालान में तस्वीर एक बाइक की दिख रही है. बाइक में बिल्कुल उनकी कार जैसा नंबर प्लेट (JH02BG8541) लगा हुआ है. राजू को अबतक सात चालान का मैसेज प्राप्त हुआ है. इस मामले को लेकर राजू चौरसिया ने एसपी ऑफिस और टंडवा थाना में आवेदन भी दिया है. उन्होंने अनलाइन भी इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.