न्यूज़11 भारत/राज हल्दार
तमाड़/डेस्क: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से जमशेदपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित प्रांत स्तरीय परीक्षा में तमाड़ की होनहार छात्र बीना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल रही. यह परीक्षा भारत के प्राचीन स्वर्णिम सभ्यता-संस्कृति और ज्ञान पर आधारित हुई थी. जिसमे तमाड़ प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका स्कूल की नवम वर्ग की छात्रा बीना कुमारी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रांत स्तरीय विजेता बनी बीना कुमारी पुंडीदिरी गांव निवासी मनिन्द्र नाथ प्रमाणिक की पुत्री है. पूरे झारखंड प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को नगद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. तमाड़ का नाम रोशन करने वाली होनहार बेटी को गायत्री परिवार प्रज्ञा पीठ की ओर से बधाई दी है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य मंगल कामनाएं की है. बधाई देने वालों में परिमल अधिकारी,सुखराम सिंह मुंडा,स्कूल के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र महतो एवं अन्य शिक्षक गणों के आलावे कई गण्यमान्य लोग शामिल हैं.