Sunday, Dec 29 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब पुनदाग स्टेशन पर रुकेंगी यह 17 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब पुनदाग स्टेशन पर रुकेंगी यह 17 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के पुनदाग स्टेशन पर आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर खास व्यवस्था की गई हैं. 27 दिसंबर, 2024 से लेकर 4 जनवरी, 2025 तक कुल 17 ट्रेनें अस्थाई रूप से पुनदाग स्टेशन पर ठहरेंगी. यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और धर्म महासम्मेलन में शामिल गोने के लिए यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं. 
 
कौन-सा बड़ा बदलाब होगा?
इन ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए ठहराव होगा ताकि यात्रियों को पर्याप्त समय मिल सके. रांची रेल मंडल ने इस बाबत ट्रेन की सूची भी जारी कर दी हैं. इस दौरान संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18009) का समय भी बदला है, जो अब 27 दिसंबर को अपने निर्धारित समय 1:00 बजे के बजाय 2:30 बजे संतरागाछी स्टेशन से प्रस्थान करेगी.
 
यहां देखें ट्रेनों की सूची
  • ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 4:56 बजे आएगी और 4:57 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 3:30 बजे आएगी और 3:31 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 9:18 बजे आएगी और 9:19 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 6:23 बजे आएगी और 6:24 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 7:18 बजे आएगी और 7:19 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 4:32 बजे आएगी और 4:33 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 10:21 बजे आएगी और 10:22 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 8:05 बजे आएगी और 8:06 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 8:15 बजे आएगी और 8:16 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 7:20 बजे आएगी और 7:21 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 18619 रांची-दुमका एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 11:26 बजे आएगी और  11:27 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 1:46 बजे आएगी और 1:47 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल पुनदाग स्टेशन पर 3:50 बजे आएगी और 3:51 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 10:25 बजे आएगी और 10:26 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 12:15 बजे आएगी और 12:16 बजे प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 2:16 बजे आएगी और 2:17 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 12:14 बजे आएगी और 12:15 बजे प्रस्थान करेगी. 
 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का पलटाव, बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दिखा असर, कई जिलों में अलर्ट जारी
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 6:39 AM

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है और बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई हैं. खासकर पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम जिलों में बारिश के चलते दिन में शिमला जैसी ठंडक महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर यानी आज राज्य में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण कुछ जिलों में बारिश की संभावना हैं.

अवैध कोयला तस्करी करने वाले मनीष के काले खेल पर लगाम, CISF ने जब्त किया 50 टन अवैध कोयला
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 10:12 PM

बलियापुर में चल रहे अवैध कोयला तस्करी पर शनिवार को CISF ने बड़ी चोट की है. पुलिस ने अलकडीहा के पहाड़ीगोड़ा, सुरंगा के अलावा कुसमाटांड़ में छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जप्त किया है.

सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास की छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 7:08 AM

सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि राज भवन के संदिग्ध गतिविधि को लेकर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में कारवाई की गई.

संविधान लाइव कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित, खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान सफल
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 9:08 PM

संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित "संविधान लाइव! आओ जागरूक बनें" कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम पिछले पांच हफ्तों से सहयोगिनी संस्था द्वारा बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के पोंडा और दुर्गापुर पंचायतों में आयोजित किया गया था.

युनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की शोक सभा
दिसम्बर 28, 2024 | 28 Dec 2024 | 8:52 PM

शनिवार को युनिवर्सल पब्लिक स्कूल डड़िया, ठाकुरगांव, रांची में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक बैद्यनाथ कुमार पाण्डेय ने डॉ मनमोहन सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि अगर आप उनके जीवन को ध्यान से दिखेंगे तो पता चलेगा कि वे कितना संघर्ष कर जीवन में इतनी उंचाई तक पहुंचे. वे सादगी से परिपूर्ण मगर उच्च कोटि के विचारक थे.