न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के पुनदाग स्टेशन पर आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर खास व्यवस्था की गई हैं. 27 दिसंबर, 2024 से लेकर 4 जनवरी, 2025 तक कुल 17 ट्रेनें अस्थाई रूप से पुनदाग स्टेशन पर ठहरेंगी. यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और धर्म महासम्मेलन में शामिल गोने के लिए यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं.
कौन-सा बड़ा बदलाब होगा?
इन ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए ठहराव होगा ताकि यात्रियों को पर्याप्त समय मिल सके. रांची रेल मंडल ने इस बाबत ट्रेन की सूची भी जारी कर दी हैं. इस दौरान संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18009) का समय भी बदला है, जो अब 27 दिसंबर को अपने निर्धारित समय 1:00 बजे के बजाय 2:30 बजे संतरागाछी स्टेशन से प्रस्थान करेगी.
यहां देखें ट्रेनों की सूची
- ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 4:56 बजे आएगी और 4:57 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 3:30 बजे आएगी और 3:31 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 9:18 बजे आएगी और 9:19 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 6:23 बजे आएगी और 6:24 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 7:18 बजे आएगी और 7:19 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 4:32 बजे आएगी और 4:33 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 10:21 बजे आएगी और 10:22 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 8:05 बजे आएगी और 8:06 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 8:15 बजे आएगी और 8:16 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 7:20 बजे आएगी और 7:21 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18619 रांची-दुमका एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 11:26 बजे आएगी और 11:27 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 1:46 बजे आएगी और 1:47 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल पुनदाग स्टेशन पर 3:50 बजे आएगी और 3:51 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 10:25 बजे आएगी और 10:26 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 12:15 बजे आएगी और 12:16 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर 2:16 बजे आएगी और 2:17 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस पुनदाग स्टेशन पर रात को 12:14 बजे आएगी और 12:15 बजे प्रस्थान करेगी.