न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में अगले महीने 5 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इस बार भाजपा दिल्ली में कमल खिलाने की पूरी कोशिश में जुट गई है. ऐसे में भाजपा दिल्ली की जनता के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली दे सकती है. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर सकती है. इसके साथ मंदिरों और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थानों पर पार्टी 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी योजना बना रही है. इसके साथ पार्टी लाडली बहन योजना की तरह ऐसी ही एक योजना का ऐलान महिलाओं के लिए भी कर सकती है. इसके अलावा पार्टी पाइपलाइन से मुफ्त पानी देने का भी वादा कर सकती है.
AAP ने अपने वादों को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह वादे कर रहे है. दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP हर करीब महीने भर से चुनाव को लेकर वादे और घोषणाएं कर रही है. आम आदमी पार्टी ने बुजुर्ग, ऑटो ड्राइवर, महिलओं और पुजारी-ग्रंथी तक को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं का एलान किया है. इसमें महिलाओं को चुनाव जीतने पर हर महीने 21000 रुपए देना, बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपए वेतन और ऑटो वालों के लिए दस लाख रुपये का बीमा के वादे शामिल है.
कांग्रेस ने प्ररि दीदी योजना का किया ऐलान