न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पत्नी के शौक और बॉलीवुड में करियर बनाने की ख्वाहिश में एक यूट्यूबर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने 10 लाख रूपए की चोरी के साथ एक नामी यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया हैं. जॉनी गाने शूटकर यूट्यूब पर डालता था और बॉलीवुड में नाम कमाना चाहता था.
पुलिस के मुताबिक, जॉनी ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था लेकिन उसकी शादी के बाद जॉनी ने खोड़ा कॉलोनी में किराए पर मकान लिया था. इस दौरान उसने अपने पिता से एक लाख रूपए चुराए और पत्नी के खर्चों का दबाव बढ़ने पर उसे अपनी स्थिति और ज्यादा खराब महसूस हुई.
इस तनाव के कारण जॉनी ने नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक कैश मैनेजमेंट कंपनी में काम करना शुरू किया, जहां वह कुछ समय बाद कंपनी से काम छोड़ चुका था. हालांकि कंपनी में उसके पुराने संपर्क थे और उन्हीं संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए उसने चोरी करने का प्लान तैयार किया.
गुरुवार को जॉनी ने कंपनी में घुसकर वहां रखी 10 लाख रूपए की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जॉनी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में जॉनी ने बताया कि बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उसे पैसों की सख्त जरुरत थी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली हैं.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जॉनी ने अपने खर्चे और बॉलीवुड में जाने की इच्छा को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.