न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर बयान दिया है जिसके बाद राजनीति के मैदान में हंगामा मच गया है. वहीं, बीजेपी मे अपने सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना की तीखी आलोचना से खुद को अलग कर लिया हैं और इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टिप्पणियों को उनके निजी विचार बताते हुए खारिज कर दी हैं.
वहीं, जेपी नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना–देना नहीं है. यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है.
भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं.
उन्होंने आगे स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है.