Wednesday, Jan 8 2025 | Time 08:40 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान
झारखंड


गोगो दीदी योजना पर झामुमो द्वारा लगाए गए आरोप पर बिफरी भाजपा, बोले प्रदेश प्रवक्ता- झामुमो सत्तामद में होश खो चुका

गोगो दीदी योजना पर झामुमो द्वारा लगाए गए आरोप पर बिफरी भाजपा, बोले प्रदेश प्रवक्ता- झामुमो सत्तामद में होश खो चुका

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: प्रदेश भाजपा ने आज झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो सत्तामद में होश खो चुका है. झामुमो के नेता अपने किए वादों की विफलताओं को छुपाने के लिए अनर्गल और तथ्यहीन आरोप गढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो नेता द्वारा  चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा बहनों के लिए घोषित  गोगो दीदी योजना में करोड़ों की वसूली की बात बेबुनियाद, और तथ्यों से परे है. 

 

अविनेश कुमार सिंह ने हेमंत सरकार से मांग किया कि अपने पार्टी के प्रवक्ता के अनर्गल आरोपों की जांच कराकर जनता को बताएं कि किसने फॉर्म भरने केलिए पैसे दिए हैं. सरकार करोड़ों की अवैध वसूली को भी उजागर करे अन्यथा भाजपा झामुमो के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाते  हुए कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सशक्त विपक्ष के नाते राज्य सरकार को जब उनका वादा याद कराती है तो सत्ताधारी गठबंधन तिलमिला जाता है. कहा कि झामुमो बताए कि 3200रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद का वादा क्या केवल वोट लेने केलिए किया गया था. 450रुपए में गैस सिलिंडर का वादा क्या सिर्फ दिखावा था.? कहा कि मईयां सम्मान योजना का भाजपा ने विरोध नहीं किया. बल्कि भाजपा के ही चुनाव पूर्व गोगो दीदी योजना के दबाव में ही झामुमो ने मईया सम्मान  योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए किया.

 

 प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार केवल मईया योजना में जैसे तैसे भुगतान करके अन्य योजनाओं का भुगतान रोक रही है. कहा कि हेमंत सरकार  विधवा, वृद्ध और दिव्यांग जन का भी पेंशन राशि बढ़ाकर  2500रुपए करे और शीघ्र भुगतान भी सुनिश्चित करे.ये लोग ज्यादा  जरूरतमंद हैं.  इनका पेंशन महीनों से बंद है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किए हैं उसे पूरी ईमानदारी से पूरा कर रही है. कोई बहानेबाजी नहीं कर रही. हेमंत सरकार तो महीने भर के अंदर ही केंद्र पर आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाने में लग गई .इनके वादा खिलाफी का इतिहास पुराना है. और इस कार्यकाल में भी जनता को वादा खिलाफी की मार झेलनी पड़ेगी.

 

कहा कि हेमंत  सरकार ने पिछले कार्यकाल में कई नियुक्तियों के आवेदन स्थानीय नीति बनाने के नाम पर रद्द किए थे. बाद में कोर्ट के आदेश से कुछ नियुक्तियां हुई लेकिन हेमंत सरकार अबतक अपने घोषणा के अनुरूप स्थानीय नीति न बनाई है, न लागू की है. कहा कि झामुमो फिर से स्थानीय युवाओं की नियुक्ति का सब्जबाग दिखा रहा है.लेकिन झामुमो को बताना चाहिए कि राज्य सरकार कि क्या स्थानीय नीति है. कहा कि 1932 के खतियान का सदन से सड़क तक ढिंढोरा पीटने वाले झामुमो को इस संबंध में स्थित स्पष्ट करनी चाहिए. झामुमो राज्य के युवा बेरोजगार को बताए कि राज्य सरकार के गजट में प्रकाशित किस स्थानीय नीति से हेमंत सरकार स्थानीय युवाओं की बहाली करेगी.
अधिक खबरें
HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जारी की एडवाइजरी, अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 9:35 PM

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि हह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से बचने के लिए संचेत रहे. मंत्री इरफान अंसारी द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को सूचना दे दी गई है कि डॉक्टर को Alert Mode में रखे.

HMPV वायरस को लेकर Indian Medical Association ने जारी की एडवाइजरी
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 8:18 PM

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने Human Metapneumovirus (HMPV) से संबंधित Health Advisory जारी की है. HMPV एक सामान्य Respiratory Virus है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है. विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में Respiratory Symptoms वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है. चीन द्वारा इसे Seasonal Influenza माना जा रहा है. वर्ष 2024 में मलेशिया में 327 HMPV केस प्रतिवेदित हुए, भारत में दिसम्बर 2024 में SARI के 714 केस प्रतिवेदित हुए, जिसमें 9 मामले Lab Test में HMPV Positive पाये गये.

कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम में कई राउंड फायरिंग होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 8:07 PM

जधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम में कई राउंड गोलियां चलने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा बड़ा निशाना
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 7:19 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य के अर्थव्यवथा पर सवाल खड़ा किए. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सूचना आ रही है कि झारखंड मुख्यालय राजधानी रांची में थानों के पुलिस वाहनों में बकाया भुगतान नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के 25 वर्षों के इतिहास में ऐसी बदतर आर्थिक स्थिति कभी देखने को नहीं मिली.

अपराधियों ने टोल निर्माण साइट पर की फायरिंग, निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लगी गोली
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 6:59 PM

पलामू के सदर थाना क्षेत्र स्थित जोरकट में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर टोल निर्माण साइट पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की है. बाइक आवार अज्ञात अपराधियों ने टोल निर्माण में लगे कर्मी को गोली मार दी. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनक एलाज चल रहा है.