झारखंडPosted at: जनवरी 07, 2025 अपराधियों ने टोल निर्माण साइट पर की फायरिंग, निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लगी गोली
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू के सदर थाना क्षेत्र स्थित जोरकट में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर टोल निर्माण साइट पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की है. बाइक आवार अज्ञात अपराधियों ने टोल निर्माण में लगे कर्मी को गोली मार दी. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनक एलाज चल रहा है.
बता दें कि, अपराधियों के इस फायरिंग में सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल निवासी मनीष कुमार घायल हुए हैं. वह नेशनल हाइवे फोरलेन के टोल निर्माण में मजदूरी का काम करते है. फायरिंग में मनीष के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.