पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना चौक गणेश पूजा समिति के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अशोक उरांव थाना प्रभारी तरुण कुमार एवं समिति के संरक्षक समिति के पदाधिकारी गण ने सामूहिक रूप से फिता काट कर भक्ति जागरण का शुभारम्भ किया. वही इस कार्यक्रम में रांची एवं हजारीबाग से आए कलाकारों के द्वारा एक से एक भक्ति गीत पेश किया गया. वहीं दर्शकों ने भी भक्ति जागरण कार्यक्रम का लुप्त उठाया. खासकर महिला बुजुर्ग युवा वर्ग के लोगो ने भक्ति गाने में जमकर झूमते नजर आए.
यह भी पढ़े: iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिली वॉच 10 में 30% बड़ी स्क्रीन
इधर कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर घाघरा पुलिस अलर्ट मोड में दिखी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर जगह-जगह जवान तैनात किए गए थे. वहीं समिति की ओर से दीपक कुमार गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, टिंकू गुप्ता, सत्यम गुप्ता, राजा गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय सिंह मुकेश,महापात्र एवम काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.