झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 ED RAID: वनभूमि घोटाले पर ED हुई रेस, रांची-बोकारो में ताबड़तोड़ छापेमारी
रांची के हरिओम टावर स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन के ठिकाने में रेड
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी की टीम ने एक बार फिर झारखंड में दबिश डाली है. भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी एक बार फिर से रेस हुई हैं. राजधानी रांची के लालपुर सहित कई ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा हैं. आज (मंगलवार) सुबह से ही कई बिल्डर के ठिकाने पर ईडी की टीम पहुंची हैं. और रांची सहित मल्टीपल लोकेशन पर ईडी की छापेमारी चल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हरि ओम टावर स्थित राजबीर कॉन्ट्रैक्शन के ठिकाने में भी ईडी ने छापा मारा हैं.
बोकारो वन भूमि से जुड़ा है मामला
बोकारो में हुए वन भूमि घोटाले मामले की जांच ईडी ने मामले को लेकर जांच तेज कर दी है. ऐसे में 103 एकड़ से अधिक वन भूमि को जमीन माफिया के साथ-साथ अंचल कर्मी और बोकारो के प्लांट कर्मियों के मिली भगत से हेरा फेरी की गई. इस मामले को लेकर बोकारो में FIR भी दर्ज किए गए थे. इसी मामले को टेकओवर कर मामले की जांच शुरू की गई हैं. रांची के राजबीर कॉन्ट्रैक्शन सहित कई जमीन माफिया के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है.