झारखंडPosted at: अप्रैल 21, 2025 बाघमारा में अपराधियों का मनोबल सांतवे आसमान पर, दिनदहाड़े सीएचपी से एक लाख की लूट

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बाघमारा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सांतवे आसमान पर है. आज अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक सीएचपी में हथियार के बल पर एक लाख की लूट कर पुलिस को चुनौती दी है. मामला तेतुलमारी थाना का है जहां शक्ति चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सीएचपी से दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने एक लाख रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया है. दोपहर के बाद बैंक ऑफ इंडिया के सीएचपी में तीन नकाबपोश अपराधी घुसे और संचालक राजू प्रसाद मंडल को पिस्टल का भय दिखा कर कब्जे में लिया और गल्ला में रखे पैसा के साथ ही बैग और पॉकेट में रखा हुआ पैसा निकाल लिया. अपराधियों ने जाते-जाते सीएचपी संचालक राजू प्रसाद मंडल को रस्सी से हाथ बांध दिया और सीएचपी का शटर गिरा दिया.
अपराधियों के जाने के बाद सीएचपी संचालक ने किसी तरह रस्सी को खोला और शटर खोल कर बाहर आए. तबतक सभी अपराधी भाग चुके थे. संचालक ने तत्काल तेतुलमारी पुलिस को लुट की सूचना दी. भुक्तभोगी ने बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. एक टोपी और मास्क लगाए हुए था. तीसरा अपराधी गमछे के सहारे चेहरा ढके हुए था. घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा से फुटेज देख रही है. दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया के सीएचपी से लूट की घटना से आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है.