संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: गणेश पूजा के पावन अवसर पर चांडिल के कूदा तिरुलडीह गणेश मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता, बिनोद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध स्थानीय कलाकार कुंदन कुमार-शैलेश कुमार व मिस ऋतु की प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर बिनोद राय ने मंदिर में गणपति जी के आगे माथा टेक कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही हमारे समाज की नींव है और इसे सहेजना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे आयोजन हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम के भीड़ को ईचागढ़ विधानसभा का सबसे बड़ा भीड़ बताते हुए आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने ने स्थानीय निवासियों के साथ मुलाकात की और उनके विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने परंपराओं को संजोए रखें और एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान दें. कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे.