संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन कालीन सीता पंजा मेला में मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में मानभूम महोत्सव का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ,पर्यटन कला-संस्कृति ,खेल कुंद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तिय सांस्कृतिक सहायता अनुदान योजना के तहत नटराज कला केन्द्र चोगा द्वारा आयोजित मानभूम महोत्सव का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक सविता महतो ने माता सीता जी का पद चिन्हों व सीता मंदिर का दर्शन कर क्षेत्र की तरक्की का कामना किया. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सीता पंजा मेला जो एक आस्था का केन्द्र है. यहां झारखंड सरकार की ओर से मानभूम महोत्सव झारखंडी संस्कृति को बचाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने लोगों को मकर एवं टुसू पर्व का सुभकामना भी दिया. मालुम हो कि सीता नाला नदी पर चोगा व चीतरी के बीच प्राचीन काल से माता सीता जी का पत्थर पर पद चिन्ह है, जो लोगों का आस्था का केन्द्र बींदु है.
बताया जाता है कि वनवास के समय राम चन्द्र सहित सीता जी यहां पर आए थे और पत्थर पर उनका पदचिन्ह आज भी मौजूद है. बारहों महीने यहां श्रद्धालु आते हैं और मन्नतें मांगते हैं और मकर संक्रांति को मकर मेला का भी आयोजन किया जाता है. नटराज कला केन्द्र चोगा के सचिव प्रभात कुमार महतो ने बताया कि मानभूम महोत्सव में पांता झुमरी, मानभूम छोऊ नृत्य,पंचपरगना नृत्य, पाइका नृत्य, पारम्परिक झुमर आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मेला समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, स्नेहा महतो,अघोर प्रसाद महतो, कमला कांत महतो, उमाकांत महतो, सुनील सिंह मानकी सहित सैकड़ों मेला कमेटी सदस्य उपस्थित थे.