राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क: रायडीह चौक में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. समारोह में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा, अड़की भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनुप साहु और जिला परिषद सदस्य दिलीप सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि होली का पर्व सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. इसे मिल-जुलकर और शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए.

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल पातर, संतोष साहु, सुरेन्द्र साहु, विवेक गुप्ता, पूर्णचंद्र शर्मा, कपील गुप्ता, गणेश महली, मदन सिंह मुण्डा, तुलसी मुण्डा, मुकेश पातर, विदुर प्रमाणिक, शैलेंद्र महतो, चंदन साहु, राजकुमार दास, प्रताप साहु सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.