झारखंड़ आ रहे बंगाल के दंगा पीड़ितों को झारखंड़ सरकार सुरक्षा और पुनर्वास दे : दीपक प्रकाश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगा से पीड़ित लोग जो झारखंड़ में आकर शरण ले रहे हैं उन परिवारों को सुरक्षा,अस्थाई आवास, भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है. दीपक प्रकाश ने अपने पत्र में झारखंड की मानवता वाली छवि का जिक्र करते हुए लिखा है कि झारखंड़ हमेशा से विविधता और मानवता का पोषक रहा है. ऐसी स्थिति में इन पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और सहारा देना न केवल एक संवैधानिक दायित्व है, बल्कि मानवीय कर्तव्य भी.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए दंगों के चलते अनेक हिंदू परिवार जान बचाकर झारखंड की सीमाओं में शरण लेने को विवश हो रहे हैं. इन परिस्थितियों में वे अत्यंत भय, असुरक्षा और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. मानवता और संविधान के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमारा आपसे आग्रह है कि इन शरणार्थी परिवारों की पहचान कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्हें अस्थाई आवास, भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं. प्रशासनिक स्तर पर इनके पुनर्वास हेतु विशेष टीम गठित की जाए.