न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: भाजपा रांची जिला ग्रामीण ने सिल्ली स्थित धर्मशाला में बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा उपस्थित थे. डॉ प्रदीप वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो वित्तीय वर्ष 2025 - 26 का बजट पेश किया है वह बजट देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पटेल पर जबरदस्त उछाल देने वाला बजट है. यह बजट भारतवासियों के एवं पीएम मोदी के लक्ष्य जो विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बनने पर इस सपने को साकार करता है.
बजट में मध्यम वर्ग के लिए प्रति माह 1 लाख रुपए आय वाले परिवारों के लिए टैक्स फ्री किया गया है. भारत सोने की चिड़िया बने इसके लिए केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की गई है. इस योजना के अंतर्गत 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इनमें 100 निम्न उत्पादन वाले जिलों को शामिल किया जाएगा. अरहर ,उड़द व मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए दालों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा. संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक ने किया. मौके पर भगीरथ महतो, मनोज साव, अजित साहू,विनय साव,राजेश अग्रवाल, गणेश साहू, नरोत्तम गोराई,पिन्टू साव, प्रवीण गुप्ता,भागवत सोनार, प्रमोद अग्रवाल, शायन त्रिपाठी , वीणा देवी, स्नेहलता देवी, अमिता कुमारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.