न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ हैं. झारखंड की जेपीएससी की पहली बैच टॉपर शालिनी विजय अपने मां और भाई के साथ केरल में मृत पाई गई हैं. यह पूरी घटना केरल के कोच्चि शहर से है, जहां से तीनों के शव बरामद किए गए हैं.
आखिर कौन है शालिनी विजय?
दरअसल, शालिनी विजय झारखंड की पहली महिला जेपीएससी टॉपर रह चुकी थी. शालिनी ने 2017 में समाज कल्याण विभाग में काम किया और उसके बाद उनका ट्रांसफर जिला समाज कल्याण गढ़वा में कर दिया गया था. इसके अलावा वह समाज कल्याण के मुख्यालय में सहायक निदेशक के पद पर भी काम कर चुकी थी लेकिन बड़े ही लंबे समय से वह छुट्टी पर चली गई.
जेपीएससी मेगा घोटाला और शालिनी विजय के बीच का संबंध
जानकारी के अनुसार, शालिनी विजय का नाम जेपीएससी मेगा घोटाले मामले में आया था. जिसके बाद से ही वह अपने भाई के पास चली गई थी. इस मामले की जांच CBI कर रही थी और इसी संबंध में शालिनी को समन भेजा गया था. शालिनी को 15 फरवरी को सीबीआई के सामने प्रस्तुत होना था. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि शालिनी ने शायद गिरफ्तारी या कानूनी मामलों में पड़ने के डर से आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जो इस बात की पुष्टि कर सकें.
फंदे से लटका मिला शालिनी और उसके भाई मनीष का शव
शालिनी विजय के भाई मनीष विजय केरल में केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में काम करते थे. वह करीब एक हफ्ते पहले से छुट्टी पर था. जानकारी के अनुसार, शालिनी और उसके भाई का शव फंदे से लटका मिला था तो वहीं मां शकुंतला का शव सफेद चादर से लिपटा हुआ बिस्तर पर मिला.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि तीनों ने कई दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी. मनीष एक हफ्ते से छुट्टी पर था लेकिन जब वह नहीं आया तो उसके साथी घर पहुंचे. जहां उन्हें दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचते ही पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और अंदर उनका शव पाया. इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं.