Friday, Apr 18 2025 | Time 16:47 Hrs(IST)
  • पूर्वी चंपारण जिले के 3360 चिन्हित जगहों पर होगा महिला संवाद कार्यक्रम, 28 महिला जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर करेगी संवाद
  • रिटायर्ड आर्मी जवान की 15 वर्षीय पुत्री का शव अभयपुर रेलवे ट्रैक के पास से हुआ बरामद
  • बिहार AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
  • रिम्स निदेशक को हटाने पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- रिम्स को अपने संगठित भ्रष्टाचार का केन्द्र बना दिया
  • रिम्स निदेशक को हटाने पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- रिम्स को अपने संगठित भ्रष्टाचार का केन्द्र बना दिया
  • सिल्ली के राढू पुल पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, अवैध बालू खनन ने खोखली कर दी पुल की नींव, 500 मीटर तक चल रहा अवैध उत्खनन!
  • Weather Update: रांची में मौसम ने अचानक ली करवट, कई इलाकों में हुई तेज ओलावृष्टि
  • Weather Update: रांची में मौसम ने अचानक ली करवट, कई इलाकों में हुई तेज ओलावृष्टि
  • स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक पान गुरु मुकुंद राम तांती की पुण्यतिथि पर पान समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
  • BREAKING: रांची में एक बार फिर गोलीबारी, जेवर व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
  • BREAKING: रांची में एक बार फिर गोलीबारी, जेवर व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
  • बहरागोड़ा के शिशु अनन्तेश्वर धाम को मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा, विधायक समीर महंती ने किया निरीक्षण
  • तेज आंधी आने से खपरैल घर के उपर गिरा पेड़, महिला की मौत
  • वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती! शराब तस्करी के लिए महिलाओं का गजब तरीका, पुलिस रह गई दंग
  • Big Breaking: रिम्स निर्देशक के तौर पर डॉ शशि बाला सिंह को मिला अंतरिम प्रभार
झारखंड


BJP कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह

BJP कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में BJP की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री और विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह भी रांची पहुंचे. 




गृह मंत्री अमित शाह रांची एयरपोर्ट पहुंचे और गंतव्य के लिए रवाना हुए. 

 

एसएसपी, डीसी समेत राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. 




BJP कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह BJP कार्यालय से निकल गए हैं. 



BJP कोर कमेटी की बैठक शुरू. गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद. 



विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश BJP कार्यालय पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में भाजपा वरिष्ठ नेताओं के साथ गृह मंत्री की बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बीजेपी राज्य प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, मंत्री अन्नापूर्णा देवी पहुंचे हैं. 



गृह मंत्री अमित शाह का सम्बोधन शुरू. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की धरती भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान की है. बीजेपी ने झारखंड में 9 सीटें लोकसभा चुनाव में जीते है. 52 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली. हेमंत सोरेन सुन लें झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. पराजय के बाद अहंकार पहली बार देख रहा हूं. 




रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि लोकतंत्र में जीतने के बाद अहंकार आ जाता है, झारखंड में ऐसे लोग सत्ता में हैं. लेकिन हारने के बाद भी अहंकार, ये मैंने पहली बार देखा है. चुनाव कौन जीता, ये तो सबको पता है, लेकिन कांग्रेस में जो अहंकार है, वो हम सबने देखा है - संसद में राहुल गांधी की हरकतें, दो तिहाई सीटें जीतने के बाद भी लोगों में इतना अहंकार नहीं आता.



अमित शाह ने कहा कि अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में न केवल झारखंड ने देशभर की जनता ने भाजपा का प्रचंड समर्थन किया. 60 साल बाद, इस देश के लोकतांत्रिक इतिहास में किसी एक नेता को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है. 2014, 2019 और 2024, देश की जनता ने मोदी जी को लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है. 




गृह मंत्री ने कहा कि मैं आपको भरोसा देने आया हूं, चाहे मोदी सरकार हो, रघुबर दास की सरकार हो या अर्जुन मंडा की सरकार हो, भाजपा सरकार ने कुछ ऐसा नहीं किया जिससे आपको (भाजपा कार्यकर्ता) सिर झुकाना पड़े. भाजपा सरकार ने ऐसा शासन किया है, जिससे भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच शान से सिर उठा कर ​जा पाएं. 10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया जबकि नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपया दिया. झारखंड को भाजपा ने बनाया और विकास भी भाजपा ने ही किया.  

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड हमेशा से नक्सलवाद से पीड़ित राज्य था, लेकिन मोदी जी ने बिहार और झारखंड से नक्सलवाद को समाप्त किया है. इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हमने विकास किया है. हेमंत सोरेन जी, केंद्र में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया और 10 साल भाजपा ने, आप हिसाब लेकर आइए, मैं तो भाजपा का हिसाब लेकर आया हूं. मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ मिलता है. एक मंत्री के PA के घर ये ₹30 करोड़ मिलता है. कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और JMM भी उनके साथ है. 




 


भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को शाह ने माल्यार्पण कर किया नमन

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक पहुंच गए है. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शाह और शिवराज सिंह चौहान प्रभात तारा मैदान में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. बता दें, रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह पहुंचे थे. 



बीजेपी के कई दिग्ग्ज नेता हैं कार्यक्रम में मौजूद

बता दें, कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री और विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, असम के मुख्यमंत्री और चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद वीडी राम, कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक अनंत ओझा, भानु प्रतापपुर शाही, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल सहित कई नेता और 25 हजार से अधिक पार्टी कार्यकार्ता मौजूद है. 



हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रभात तारा मैदान में किया वृक्षारोपण



विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के शुरू होने से पहले असम के सीएम और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने  प्रभात तारा मैदान में वृक्षारोपण किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहें. 





आने वाले दिनों में देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. जिसमें झारखंड के अलावे हरियाणा, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. इधर, चुनाव को लेकर झारखंड में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. राजधानी रांची में अपने दिग्गज नेताएं के आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारी भी पूरी कर ली है. 

 

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए असम के सीएम और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 19 जुलाई की शाम को ही रांची पहुंच चुके है वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री सह विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचेंगे. जिसके बाद वे प्रभात तारा मैदान में आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद केंद्रीम गृह मंत्री शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय भी आएंगे जहां वे पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 20 जुलाई को ही रात 8 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 





 

बता दें, यह बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. जिसमें मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के पार्टी के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य और सभी 7 मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यसमिति सहित विभाग व प्रकोष्ठ के सूचीबद्ध करीब 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें, इससे पहले 17 जुलाई को झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी, रांची महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. 

 

अधिक खबरें
Weather Update: रांची में मौसम ने अचानक ली करवट, कई इलाकों में हुई तेज ओलावृष्टि
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 3:20 AM

रांची में मौसम ने अचानक करवट ली. गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदला और रांची और उसके आसपास के इलाकों में तेज ओलावृष्टि हुई. राजधानी में दोपहर के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हुआ. चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी मौसम को ठंडा कर दिया है. हालांकि, कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिसके वजह से यातायात पर असर पड़ा. वहीं, किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका है. संभव है कि फसलों पर प्रभाव पड़े. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है.

BREAKING: रांची में एक बार फिर गोलीबारी, जेवर व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 2:54 AM

रातु थाना क्षेत्र में गोलीबारी. रातू के चटकपुर में जेवर व्यवसाई को गोली मारी गई है. बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी दो की संख्या में है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बसन्त वर्मा नाम के दुकानदार को गोली मारी गई है.

रिम्स निदेशक को हटाने पर बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- रिम्स को अपने संगठित भ्रष्टाचार का केन्द्र बना दिया
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 3:30 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से हटाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विगत दिनों हुई रिम्स शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों के भ्रष्टाचार का विरोध करने तथा अनुचित भुगतान के आदेश को न मानने के कारण डॉ. राजकुमार जी को रिम्स निदेशक पद से हटाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान और शरीयत को लेकर पूर्व में दिए गए अपने बयान पर दी सफाई
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 1:54 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान पर अपने विवादास्पद बयान के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें संविधान पर पूरी विश्वास है. हफीजुल के बयान के बाद से बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं, और अब हफीजुल का इस्तीफा भी मांगा जा रहा है.

मनोहरपुर प्रखंड के बांध टोली में जंगली दंतैला हाथी का आतंक! घर को किया ध्वस्त
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 11:38 AM

मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा वन क्षेत्र के गिंडुग उप परिसर के अंतर्गत बांधटोली में जंगली दंतैला हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अभिषेक प्रधान ने हाथी द्बारा ध्वस्त किया गया. घर को मुआयना किया और मुआवजा का फॉर्म भरवाया. घर के मालिक मीना देवी ने बताया की शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 2 बजे एक दंतैला हाथी ने कच्चा मकान से बना रसोईघर को दांत से मारकर ध्वस्त कर दिया.