झारखंडPosted at: अप्रैल 18, 2025 BREAKING: रांची में एक बार फिर गोलीबारी, जेवर व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में एक जेवर दुकानदार बसंत कुमार को लूट के प्रयास में गोली मार दी गई. गोली उनके बाय कंधे पर लगी है. दो लोग बाइक पर आए थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. बसंत कुमार ने बताया कि वे अपनी दुकान में थे जब दो लोग बाइक पर आए और लूट का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गई. फिलहाल, बसंत कुमार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मामले को लेकर चश्मदीद के द्वारा दिए गए जानकारी के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.