न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने दो दिवसीय दौरे पर संथाल पहुंचे. बाबूलाल मरांडी सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पेटकसा गांव पहुंचे. विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट घायल कर दिया था, यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया था और उनके साथ भी मारपीट की गई थी. ऐसे कार्यकर्ताओं से घर जा कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पेटकसा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही संविधान बन का तैयार हुआ था और हमारे संविधान में जनता ही मालिक होता है. अगर लोकतंत्र में राज्य का मुख्य मालिक ही गड़बड़ करता है तो आम जनता का क्या हर्ष होगा, ये भगवान ही मालिक होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के मुखिया का विधानसभा क्षेत्र में वहां गरीब आदिवासी परिवारों को अभी भी अपना हक से वंचित होना पड़ रहा हो, तो आप सोच सकते हैं कि आने वाले पांच साल में इस क्षेत्र की जनता का क्या होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में मालिक कोई नहीं हम ही लोग हैं. इसलिए अब हमलोगों को मजबूत होना पड़ेगा. नहीं तो जो हमलोग के पास जो भी बचा हुआ है, उसको लूट खसोट कर खत्म कर दिया जाएगा. अगर हमारे घर में कोई भी चोरी करता है तो हमें ही एकजुट होकर मजबूत से उस चोर के खिलाफ लड़ना पड़ेगा.