न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. PMLA की विशेष कोर्ट ने दोनो की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है. दोनों पर जल्द आरोप गठित होगा. बता दें कि खुद को निर्दोष बताते हुए दोनों ने 21 नवंबर को कोर्ट में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन किया था.
टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर बीते 6 और 7 मई को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. संजीव लाल और जहांगीर समेत कई इंजीनियर, ठेकेदार और कांट्रेक्टर के ठिकाने पर छापेमारी हुई थी. छापेमारी में जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ कैश बरामद हुआ था. जिसके बाद 7 मई को ईडी ने दोनो को गिरफ्तार किया था. जांच की आंच तत्कालीन विभागीय मंत्री आलमगीर आलम तक जा पहुंची थी, जिन्हें दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को ईडी ने गिरफ्तार आर लिया था.