झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2024 23 अगस्त को BJP निकालेगी युवा आक्रोश रैली, मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे कार्यकर्ता: सीपी सिंह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 23 अगस्त को बीजेपी युवा आक्रोश रैली निकालेगी. इसको लेकर विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख से भी ज्यादा युवा रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. मोरहाबादी मैदान से निकलकर सभी युवा सीएम आवास का घेराव करेंगे. ये कार्यक्रम बीजेपी झारखंड प्रदेश रांची महानगर के बैनर तले होगा.
मौके पर सीपी सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार युवा विरोधी है. बेरोजगार से लेकर अनुबंधकर्मियों के लिए सरकार ने क्या किया? वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगा है. विधायक CP Singh ने मंईया योजना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि महिला सेलेकर वृद्ध तक को हेमंत सरकार ठग रही है.