न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र तथा जगन्नाथपुर चौक में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से चुनावी कार्यालय खोला गया. जिसका उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने विधिवत फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता अब परिवर्तन चाहती है. इसलिए अबकी बार राज्य में डबल इंजन का सरकार बनाना है और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को भारी से भारी मतों से विजय दिलाना है. वहीं भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने अपनी चुनावी बादों को दोहराते हुए कहा की राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही बालू को फ्री कर दिया जाएगा. साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य में खाली पड़े सरकारी पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी ओर बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर चंडी चरण साउ, नंदजी प्रसाद, राजकुमार कर,श्रीवत्स घोष,बापतू साउ, हेमकांत भुईंया, रघुनाथ दास, भिवास दास, बबलू साहू, गौरी दास, असीस महापात्र, चूनू माहाली, रवींद्र मुंडा,मिहिर दत्त, संध्या रानी मंगल, जोत्षणा मई बेरा आदि उपस्थित थे.