आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा पुलिस ने जुआ के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए एक दर्जन जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा लसिया जंगल में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर जुआ का काला कारोबार चल रहा था.इसकी गुप्त सूचना सिमडेगा एसपी सौरभ को मिली. सूचना के आलोक में एसपी सिमडेगा ने एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर जुए के इस काले कारोबार पर प्रहार करवाए. पुलिस की टीम कुल्लुकेरा के लसिया जंगल में रेड मारी. जहां जुए का काला कारोबार चल रहा था.
पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे एक दर्जन जुआरियों को धर दबोचा. हालांकि जुए के इस काले कारोबार का सरगना बजरंग प्रसाद सहित अन्य 30- 40 लोग पुलिस को देखते हीं अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए. पुलिस को मौके से जुआरियों के 10300 रूपये, 29 बाइक, 06 साइकिल, एक जायलो एसयूवी और जुआ खेलवाने वाले सामान मिले. पुलिस सभी गाड़ियों और साइकिल को जब्त कर ली. पुलिस जुआ खेल रहे सभी एक दर्जन गिरफ्तार लोगों को जेल भेज रही हैं. साथ ही जुआ के इस काले कारोबार के सरगना सहित फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं.