न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक मामूली बात ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जब कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बेटे की जान ले ली. यह घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के मेंहुआ हसनगंज गांव की है, जहां 50 वर्षीय ऋषिपाल का अपनी बहू सविता के साथ घर के आंगन में कपड़े सुखाने की रस्सी को लेकर बहस हो गई. सविता ने यह बात अपने पति संतोष को बताई, जिससे पिता-पुत्र के बीच विवाद और बढ़ गया.
जानकारी के अनुसार, इस विवाद में ऋषिपाल के छोटे बेटे सोनपाल ने भी हस्तक्षेप किया और तीनों के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि संतोष खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ हैं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद रजपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी प्राप्त की. पिता ऋषिपाल और बेटे सोनपाल, जो इस हत्याकांड में शामिल थे, इस घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.