न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चुनावी माहौल में ईडी की दबिश झारखंड में लगातार बनी हुई हैं. वोटिंग से एक दिन पहले बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर ईडी की टीम की दबिश दी है. रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ कर आई युवतियों को ईडी ने टेक ओवर लिया था. बांग्लादेशी घुसपैठ में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर झारखंड सहित पश्चिम बंगाल के 17 लोकेशन पर ईडी की रेड चल रही हैं.
तीन होटल और रिसॉर्ट में ईडी की छापेमारी
आज सुबह से ही रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में रेड जारी है. राजधानी रांची के बरियातू इलाके के तीन होटल और रिसॉर्ट में ईडी की छापेमारी चल रही है. रांची के बरियातू में स्थित स्काई लाइन, द बाली रिसॉर्ट और MOUNT VIEW RESORT सहित कई जगहों में ईडी की छापेमारी जारी है. तीन अलग-अलग गाड़ियों से अधिकारियों के साथ ईडी की टीम पहुंची है. होटल के रजिस्टर सहित दस्तावेजों को ईडी की टीम खंगाल रही हैं. छापेमारी के दौरान CRPF के जवान मौजूद है.
पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया था केस
बता दें कि 16 सितंबर को ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. ईडी का आरोप है कि यह प्रवर्तन काले धन के उत्पादन के लिए किया गया. इस संबंध में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया गया है, जो झारखंड पुलिस की एक जांच रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे जून में रांची के बरियातू पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें बताया गया कि वह काम की तलाश में दलालों की मदद से बांग्लादेश से भारत में आई. इस मामले में पांच से छह महिलाओं को आरोपी के रूप में नामित किया गया, जिन्हें एक स्थानीय रिसॉर्ट में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया.