न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर हत्या के मामले सामने आते रहते है पर क्या कभी आपने सुना है कि आरोपी ने फिल्म के जरिए हत्या को अंजाम दिया हो. जब बात ऐसी घटनाओं की होती है तो सबके दिमाग एक फिल्म सबसे पहले आता है और वो है 'Drishyam'. उस मूवी में कैसे अजय देवगन ने लाश को ठिकाने लगाया था, ठीक वैसे ही एक हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया गया हैं.
क्या पूरा मामला?
यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर की है, जहां एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर दी और उसका शव डीएम हाउस कैंपस में करीब चार महीने पहले दफना दिया. इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं. हालांकि शव में केवल हड्डियां ही बची हुई हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी विमल सोनी ने बताया कि उसे यह आईडिया 'Drishyam' मूवी देखकर याद आया था. आरोपी में यह सोचा कि एकता की बॉडी को दफना देने से किसी को विश्वास नही होगा की भला डीएम आवास में कोई शव कैसे छुपा सकता हैं.
आरोपी ने कहा था झूठ
जब पुलिस ने आरोपी से पहली बार पूछताछ की थी तब उसने झूठ बोला था. वह पुलिस को बिठूर घाट ले गया था और यह बताया था कि उसने एकता को मार कर नदी में फेंक दिया है लेकिन जब पुलिस ने CCTV check किया तो उसका झूठ पकड़ा गया. जिसके बाद दोबारा पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कुबूल किया. जांच के बाद करीब 5 से 6 फीट की खुदाई के बाद पुलिस को एकता की बॉडी मिली पर इन चार महीनों में उसकी सिर्फ हड्डियां ही बची थी. कपड़ों और बालों के आधार पर एकता की पहचान की गई. पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.