न्यूज़11 भारत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम इलाके से एक युवती का शव मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, कि स्थानीय लोगों ने डैम में एक युवती के शव को तैरता देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी. घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगड़ी थाना की पुलिस ने शव की सिनाख्त की. युवती के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिसमें उसका नाम रेशमा परवीन लिखा हुआ है. आधार कार्ड में उसकी उम्र 20 वर्ष लिखी हुई है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या सहित हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है.