न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के DGP, अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय में IPS कौशल किशोर, IPS आनंद प्रकाश और IPS अंजनी कुमार को बैच लगाकर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड द्वारा 31 दिसंबर 2024 को जारी किए गए अधिसूचना के तहत प्राप्त हुई है. इस अधिसूचना में इन सभी को 1 जनवरी 2025 से IPS के सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान, जो Pay Matrix के Level-13 में आता है, प्रमोट किया गया था.
इया अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. इनमे IG राजकुमार लकड़ा, IG मनोज कौशिक, IG ए. विजयलक्ष्मी, DIG इन्द्रजीत माहथा, DIG नौशाद आलम, DIG अश्विनी सिन्हा, कमांडेंट पियूष पांडे, SP मनीष टोप्पो SP अमित रेणु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.