झारखंडPosted at: मार्च 29, 2025 रांची के छोटा तालाब से मिला साढ़े तीन साल के बच्चे का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है. यहां छोटा तालाब से साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे का शव मिला है. यह बच्चा दो दिन से लापता था. घर से बाहर खेलने के लिए निकला था, लेकिन लौट के घर नहीं आया. ऐसे में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी.हिंदपीढ़ी थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस बीच उसके शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई है. मृत बच्चे की पहचान जिकरूला अंसारी के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम जियाउल अंसारी है. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस पहुंची है. इस मामले को लार पुलिस हादसा सहित सभी बिंदु पर जांच करेगी. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.